EN اردو
बहार आई गुल-अफ़्शानियों के दिन आए | शाही शायरी
bahaar aai gul-afshaniyon ke din aae

ग़ज़ल

बहार आई गुल-अफ़्शानियों के दिन आए

ग़ुलाम रब्बानी ताबाँ

;

बहार आई गुल-अफ़्शानियों के दिन आए
उठाओ साज़ ग़ज़ल-ख़्वानियों के दिन आए

निगाह-ए-शौक़ की गुस्ताख़ियों का दौर आया
दिल-ए-ख़राब की नादानियों के दिन आए

निगाह-ए-हुस्न ख़रीदारियों पे माइल है
मता-ए-शौक़ की अरज़ानियों के दिन आए

मिज़ाज-ए-अक़्ल की ना-साज़ियों का मौसम है
जुनूँ की सिलसिला-जम्बानियों के दिन आए

सरों ने दावत-ए-आशुफ़्तगी का क़स्द किया
दिलों में दर्द की मेहमानियों के दिन आए

चराग़-ए-लाला-ओ-गुल की टपक पड़ी हैं लवें
चमन में फिर शरर-अफ़्शानियों के दिन आए

बहार बाइस-ए-जमईयत-ए-चमन न हुई
शमीम-ए-गुल की परेशानियों के दिन आए

उधर चमन में ज़र-ए-गुल लुटा इधर 'ताबाँ'
हमारी बे-सर-ओ-सामानियों के दिन आए