बड़ी तमन्ना है जाऊँ सू-ए-सितम किसी दिन
मिज़ाज पूछे तो कोई अहल-ए-करम किसी दिन
वो भीगा चेहरा सभों से हट कर सवाल पूछे
हमारी आँखों की आग होगी न कम किसी दिन
हमारे मस्लक का आदमी क्या कहेगा हम को
जो ढल गए मस्लहत के साँचे में हम किसी दिन
हमारे माबैन बद-गुमानी की ईंट कैसी
मिले जो मौक़ा तो पूछें तुझ से सनम किसी दिन
जो आईने में तुम्हारे जागे वो अक्स रख लो
ये भीड़ परछाइयों की होगी न कम किसी दिन
तुम्हें भी हम ज़िंदगी की कोई सलाह देंगे
समझ गए धूप-छाँव अपनी जो हम किसी दिन
हमारे हिस्से की रौशनी तुम जगाए रखना
कि तीरगी के सफ़र से लौटेंगे हम किसी दिन
ग़ज़ल
बड़ी तमन्ना है जाऊँ सू-ए-सितम किसी दिन
नाज़िम सुल्तानपूरी