EN اردو
बड़ी फ़र्ज़-आश्ना है सबा करे ख़ूब काम हिसाब का | शाही शायरी
baDi farz-ashna hai saba kare KHub kaam hisab ka

ग़ज़ल

बड़ी फ़र्ज़-आश्ना है सबा करे ख़ूब काम हिसाब का

अंजुम इरफ़ानी

;

बड़ी फ़र्ज़-आश्ना है सबा करे ख़ूब काम हिसाब का
फिर उड़ा के ले गई इक वरक़ मिरी ज़िंदगी की किताब का

कहूँ क्या कि दश्त-ए-हयात में रहा सिलसिला वो सराब का
कभी हौसला ही न कर सकी मिरी आँख दरिया के ख़्वाब का

न अता-ए-दुख़तर-रज़ है ये न है फ़ैज़-ए-साक़ी-ए-मय-नफ़स
जो चढ़े तो फिर न उतर सके ये नशा है फ़न की शराब का

सर-ए-राह मिल के बिछड़ गए था बस एक पल का वो हादसा
मिरे सेहन-ए-दिल में मुक़ीम है वही एक लम्हा अज़ाब का

मिरे साथ साथ सफ़र में है मिरे घर की सारी हमाहमी
सर-ए-गोश क़हक़हे रस-भरे सर-ए-दोश फूल गुलाब का

दो फ़रिश्ता दस्त-ए-बला लिए दो छलकते जाम तका किए
मिरे हम-रिकाब वो मौज-ए-गुल वही सैल-ए-चश्म-ए-पुर-आब का

मैं अगरचे कर भी चुका रक़म इधर एक दफ़्तर-ए-रंज-ओ-ग़म
मगर इंतिज़ार है दम-ब-दम मुझे पहले ख़त के जवाब का

ये जो मेरे साग़र-ए-दिल में है मय-ए-फ़न है ख़ूँ की कशीद है
यही एक उम्र का मा-हसल यही तोशा ख़ाना-ख़राब का

ज़रा सोच अंजुम-ए-ना-तवाँ ये वफ़ा का ज़िक्र कहाँ कहाँ
सर-ए-बज़्म कर न इसे बयाँ ये सबक़ है सिर्फ़ निसाब का