बड़े तूफ़ाँ उठाने के लिए हैं
ये आँखें मुस्कुराने के लिए हैं
बिल-आख़िर कम पड़ेगा ये अंधेरा
चराग़ इतने जलाने के लिए हैं
ये ख़ुशबू लम्हे और ये ख़ुश-अदा लोग
बिछड़ कर याद आने के लिए हैं
ख़ुदा जाने ये दल के वसवसे अब
मुझे क्या दिन दिखाने के लिए हैं
हुआ करते थे हम अपने लिए भी
मगर अब तो ज़माने के लिए हैं
जो आँखें ख़्वाब बनने के लिए थीं
वो अब आँसू बहाने के लिए हैं
हम ऐसे लोग उस की अंजुमन में
चराग़-ए-दिल जलाने के लिए हैं
ग़ज़ल
बड़े तूफ़ाँ उठाने के लिए हैं
मुबीन मिर्ज़ा