बड़े सलीक़े से तोड़ा मिरा यक़ीन उस ने
कि नाम अपने ही कर ली है सब ज़मीन उस ने
तबाह शहर को पहले किया फिर इस के बअ'द
हमारे शहर में भेजे तमाश-बीन उस ने
निभेगा कैसे तअ'ल्लुक़ समझ नहीं आता
अना की डोर रखी है बहुत महीन उस ने
ख़ुदा बना के हमें पूजने लगा था वो
बहुत ख़राब किया है हमारा दीन उस ने
ज़हीन लड़की है वो जिस के इश्क़ में हम हैं
बना दिया है हमें भी बहुत ज़हीन उस ने
ग़ज़ल
बड़े सलीक़े से तोड़ा मिरा यक़ीन उस ने
ज़िया ज़मीर