EN اردو
बात अब आई समझ में कि हक़ीक़त क्या थी | शाही शायरी
baat ab aai samajh mein ki haqiqat kya thi

ग़ज़ल

बात अब आई समझ में कि हक़ीक़त क्या थी

एहसान दरबंगावी

;

बात अब आई समझ में कि हक़ीक़त क्या थी
एक जज़्बात की शिद्दत थी मोहब्बत क्या थी

अब ये जाना कि वो दिन-रात के शिकवे क्या थे
अब ये मालूम हुआ वज्ह-ए-शिकायत क्या थी

कोई इक शोख़ इशारा ही बहुत था ऐ दोस्त
इतने संजीदा तबस्सुम की ज़रूरत क्या थी

मा'ज़रत थी वो फ़क़त अपनी ग़लत-बीनी की
जिस पे नाज़ाँ थे बहुत हम वो बसीरत क्या थी

हल्क़ा-ए-ज़ुल्फ़-ए-रसा उस के लिए काफ़ी था
तेरे दीवाने को ज़ंजीर की हाजत क्या थी

ये उसी का है नतीजा कि तही-दस्त रहे
हर खिलौने पे लपकने की ज़रूरत क्या थी

फ़रस-ए-उम्र ही अपना है बहुत सुस्त क़दम
वर्ना 'एहसान' पे थोड़ी सी मसाफ़त क्या थी