EN اردو
और सी धूप घटा और सी रक्खी हुई है | शाही शायरी
aur si dhup ghaTa aur si rakkhi hui hai

ग़ज़ल

और सी धूप घटा और सी रक्खी हुई है

अहमद सग़ीर सिद्दीक़ी

;

और सी धूप घटा और सी रक्खी हुई है
हम ने इस घर की फ़ज़ा और सी रक्खी हुई है

कुछ मरज़ और सा हम ने भी लगाया हुआ है
और उस ने भी दवा और सी रक्खी हुई है

इस क़दर शोर में बस एक हमीं हैं ख़ामोश
हम ने होंटों पे सदा और सी रक्खी हुई है

वो दुआ और है जो माँग रहे हैं कि अभी
दिल में इक और दुआ और सी रक्खी हुई है

क़िस्सा अपना भी पुराना है सिवाए इस के
बस ज़रा तर्ज़-ए-अदा और सी रक्खी हुई है