EN اردو
और साक़ी पिला अभी क्या है | शाही शायरी
aur saqi pila abhi kya hai

ग़ज़ल

और साक़ी पिला अभी क्या है

बेख़ुद देहलवी

;

और साक़ी पिला अभी क्या है
तेरी सरकार में कमी क्या है

अब फ़क़त इस लिए है ये तकरार
कोई पूछे तिरी ख़ुशी क्या है

हम भी 'बेख़ुद' से आज मिल आए
इक फ़रिश्ता है आदमी क्या है