EN اردو
अश्क-ए-ग़म वो है जो दुनिया को दिखा भी न सकूँ | शाही शायरी
ashk-e-gham wo hai jo duniya ko dikha bhi na sakun

ग़ज़ल

अश्क-ए-ग़म वो है जो दुनिया को दिखा भी न सकूँ

हीरा लाल फ़लक देहलवी

;

अश्क-ए-ग़म वो है जो दुनिया को दिखा भी न सकूँ
और गिर जाए ज़मीं पर तो उठा भी न सकूँ

ये मिरे ग़म का फ़साना है रहेगा लब पर
तेरी रूदाद नहीं है कि सुना भी न सकूँ

परतव-ए-हुस्न हूँ इस वास्ते महदूद हूँ मैं
हुस्न हो जाऊँ तो दुनिया में समा भी न सकूँ

तेज़ कुछ वक़्त की रफ़्तार नहीं है लेकिन
तुम अगर साथ न दो पाँव बढ़ा भी न सकूँ

अब वही लोग बिगाड़ी है जिन्हों ने क़िस्मत
चाहते हैं कि मैं तक़दीर बना भी न सकूँ

आज नाकाम सही कल का भरोसा है मुझे
इश्क़ फिर क्या जो तुझे अपना बना भी न सकूँ

दिल कहाँ एक सियह-ख़ाना है रंज-ओ-ग़म का
इस क़दर दाग़ लगे हैं कि मिटा भी न सकूँ

दिल की गहराई से ऐ दोस्त ज़रा कह तो सही
जान ऐसी तो नहीं जिस को गँवा भी न सकूँ

उम्र गुज़री कभी साक़ी ने 'फ़लक' ये न कहा
इतनी पी ले कि तुझे होश में ला भी न सकूँ