EN اردو
अरे उल्टे ज़माने मुझ पे क्या सीधा सितम लाया | शाही शायरी
are ulTe zamane mujh pe kya sidha sitam laya

ग़ज़ल

अरे उल्टे ज़माने मुझ पे क्या सीधा सितम लाया

वली उज़लत

;

अरे उल्टे ज़माने मुझ पे क्या सीधा सितम लाया
नयन मेरे थे पी का घर सो रू-ए-हिज्र दिखलाया

चमन का शहर फ़स्ल-ए-गुल में जब आबाद था 'उज़लत'
सबा के रंग में गुल-गश्त कर हज़्ज़-ए-जुनूँ पाया

जो देखूँ जा ख़िज़ाँ में हाए ख़ारिस्तान ओ पतझड़ था
न ग़ुंचे थे न गुल ने बुलबुलें ने बेद का साया

बहुत से ज़ाग़ ओ चुग़दों का था ग़ुल ग़ौग़ों का ग़ौग़ा था
फ़लक की जान को रो कर मैं अपना सर ले फिर आया