EN اردو
अपनी ज़द पर थे खड़े हम को तो बचना क्या था | शाही शायरी
apni zad par the khaDe hum ko to bachna kya tha

ग़ज़ल

अपनी ज़द पर थे खड़े हम को तो बचना क्या था

मीर अहमद नवेद

;

अपनी ज़द पर थे खड़े हम को तो बचना क्या था
जो हुआ ठीक हुआ और तो होना क्या था

मरते मरते ही मिरे दर्द की लज़्ज़त के हरीस
बे-मुदावा जो न मरते तो मुदावा क्या था

उफ़ वो अतराफ़ में फैली हुई अशिया का हुजूम
हाए इस शोर में इक दिल का धड़कना क्या था

बे-दिली हाए नज़ारा कि मुझे याद नहीं
सरसरी देखा था क्या और न देखा क्या था

रात उस बज़्म में तस्वीर के मानिंद थे हम
हम से पूछे तो कोई शम्अ का जलना क्या था