EN اردو
अपनी नज़र में आप को रुस्वा न कर सके | शाही शायरी
apni nazar mein aapko ruswa na kar sake

ग़ज़ल

अपनी नज़र में आप को रुस्वा न कर सके

मूसा रज़ा

;

अपनी नज़र में आप को रुस्वा न कर सके
हम दुश्मनों के साथ भी धोका न कर सके

सब रास्तों का इल्म था मंज़िल क़रीब थी
अफ़्सोस हम-सफ़र का इरादा न कर सके

आँखें असीर ज़ेहन गिरफ़्तार लब ब-क़ुफ़्ल
उन के हुज़ूर एक इशारा न कर सके

उन का सितम तो ख़ैर बहुत सह लिया मगर
उन के करम का बोझ गवारा न कर सके

यारान-ए-ग़म-गुसार दिलासे तसल्लियाँ
तिनके थे जिन पे कोई सहारा न कर सके

लिखते रहे जुनूँ की हिकायात ख़ूँ-चकाँ
लेकिन किसी पे राज़ ये इफ़्शा न कर सके

ज़ुल्मत-परस्त चराग़ थे ऐसे भी कुछ 'रज़ा'
जलते रहे मगर जो उजाला न कर सके