EN اردو
अपनी लौ में कोई डूबा ही नहीं | शाही शायरी
apni lau mein koi Duba hi nahin

ग़ज़ल

अपनी लौ में कोई डूबा ही नहीं

समद अंसारी

;

अपनी लौ में कोई डूबा ही नहीं
चाँद एहसास का उभरा ही नहीं

कोई आहट न कोई नक़्श-ए-क़दम
जैसे दिल से कोई गुज़रा ही नहीं

चूर आईना-ए-अय्याम भी है
मेरा माज़ी मिरा फ़र्दा ही नहीं

दर्स मैं भी हूँ ज़माने के लिए
एक इबरत-गह-ए-दुनिया ही नहीं

कितनी सदियों पे रुकेगा जा कर
एक लम्हा कि जो बीता ही नहीं

कितना हैराँ है दहान-ए-तस्वीर
अक्स आवाज़ का उतरा ही नहीं

मैं भी था शहर-ए-सुख़न का मेआ'र
मेरे नक़्क़ाद ने परखा ही नहीं

यूँ चमकती है 'समद' काहकशाँ
जैसे तारा कोई टूटा ही नहीं