EN اردو
अपनी ख़ातिर सितम ईजाद भी हम करते हैं | शाही शायरी
apni KHatir sitam ijad bhi hum karte hain

ग़ज़ल

अपनी ख़ातिर सितम ईजाद भी हम करते हैं

महताब हैदर नक़वी

;

अपनी ख़ातिर सितम ईजाद भी हम करते हैं
और फिर नाला-ओ-फ़रियाद भी हम करते हैं

एक दुनिया मिरी आबाद है जिन से वही ख़्वाब
कभी पसपा कभी बर्बाद भी हम करते हैं

ख़ाना-ए-जिस्म में हंगामा मचा रक्खा है
ले मिरी जाँ तुझे आज़ाद भी हम करते हैं

अपने अहबाब पे करते हैं दिल ओ जान निसार
और अक्सर उन्हें ना-शाद भी हम करते हैं

रंज-ए-उल्फ़त के सिवा ऐ दिल-ए-नादान बता
था कोई रंज जिसे याद भी हम करते हैं

और भी लोग हैं इस कार-ए-ज़ियाँ में हम-राह
सो इन अशआर को इरशाद भी हम करते हैं