EN اردو
अपने होने की अर्ज़ानी ख़त्म हुई | शाही शायरी
apne hone ki arzani KHatm hui

ग़ज़ल

अपने होने की अर्ज़ानी ख़त्म हुई

नज़र जावेद

;

अपने होने की अर्ज़ानी ख़त्म हुई
मुश्किल से ये तन-आसानी ख़त्म हुई

तुझ को क्या मालूम हमारी बीनाई
कैसे हो कर पानी-पानी ख़त्म हुई

बहता है चुप-चाप बिछड़ कर चोटी से
दरिया की पुर-शोर रवानी ख़त्म हुई

मिट्टी की आवाज़ सुनी जब मिट्टी ने
साँसों की सब खींचा-तानी ख़त्म हुई

दिल पर सारे मौसम बीत गए 'जावेद'
यानी खुशबू-दार कहानी ख़त्म हुई