EN اردو
अपने होने का इक इक पल तजरबा करते रहे | शाही शायरी
apne hone ka ek ik pal tajraba karte rahe

ग़ज़ल

अपने होने का इक इक पल तजरबा करते रहे

अब्दुल्लाह कमाल

;

अपने होने का इक इक पल तजरबा करते रहे
नोक-ए-नेज़ा पर भी हम रक़्स-ए-अना करते रहे

इक मुसलसल जंग थी ख़ुद से कि हम ज़िंदा हैं आज
ज़िंदगी हम तेरा हक़ यूँ भी अदा करते रहे

हाथ में पत्थर न था चेहरे पे वहशत भी न थी
फिर वो क्या था जिस पे हम यूँ क़हक़हा करते रहे

कुछ न कुछ तो पेश-ए-मंज़र में भी शायद था कहीं
कुछ पस-ए-मंज़र भी हम आब-ओ-हवा करते रहे

बे-तलब बढ़ता रहा हर लम्हा क़र्ज़-ए-जाँ का बोझ
बे-सबब ही हर नफ़स ख़ुद को अदा करते रहे

दूर तक फैला दिए कोहसार जंगल वादियाँ
रिज़्क़ आँखों को दिया हर पल नया करते रहे

तुम तो ऐ ख़ुशबू हवाओ उस से मिल कर आ गईं
एक हम थे ज़ख़्म-ए-तन्हाई हरा करते रहे

ज़हर ख़ुद बोते रहे उजली हवाओं में 'कमाल'
चंद साँसों को भी हम बे-ज़ाइक़ा करते रहे