EN اردو
अपने चमन पे अब्र ये कैसा बरस गया | शाही शायरी
apne chaman pe abr ye kaisa baras gaya

ग़ज़ल

अपने चमन पे अब्र ये कैसा बरस गया

हुरमतुल इकराम

;

अपने चमन पे अब्र ये कैसा बरस गया
हर क़तरा ज़हर बन के फ़ज़ाओं में बस गया

सूद-ओ-ज़ियाँ की फ़िक्र का किस को रहा दिमाग़
मुद्दत हुई कि हौसला-ए-पेश-ओ-पस गया

अब जागते हैं अपनी ही आहट से क़ाफ़िले
राह-ए-तलब से शेवा-ए-बांग-ए-जरस गया

इक सैल-ए-रंग-ओ-नूर से जल-थल है काएनात
कैसा ये तेरे जल्वों का बादल बरस गया

दिखलाएँ हम शिकस्तगी-ए-बाल-ओ-पर किसे
कहते हैं लोग मौसम-ए-क़ैद-ए-क़फ़स गया

चारागरो ये ज़हर उतारो तो बात है
तारीकियों का नाग ज़माने को डस गया

नक़्श-ए-क़दम का भी कोई मिलता नहीं सुराग़
चुपके से दिल में आ के मिरे कौन बस गया

हर लम्हा ज़िंदगी से इबारत था जिन दिनों
क्या क्या न हम से ले के वो दौर-ए-हवस गया

'हुर्मत' ये दिल है अपनी तबाही पे जिस को नाज़
वो फूल है जो खिलने से पहले बिकस गया