EN اردو
अमल कुछ ऐसा किया अदू ने कि इश्क़ बाहम लगा छुड़ाया | शाही शायरी
amal kuchh aisa kiya adu ne ki ishq baham laga chhuDaya

ग़ज़ल

अमल कुछ ऐसा किया अदू ने कि इश्क़ बाहम लगा छुड़ाया

जुरअत क़लंदर बख़्श

;

अमल कुछ ऐसा किया अदू ने कि इश्क़ बाहम लगा छुड़ाया
इलाही छुट जाएँ उस की नब्ज़ें मिलाप जिस ने मिरा छुड़ाया

न बैठे आराम से वो गाहे उठाए नित दुख पे दुख ख़ुदाया
कि जिस ने नाहक़ उठा के बोहतान अपना वाँ बैठना छुड़ाया

इलाही महरूम रखियो उस को मुदाम लज़्ज़ात-ए-दो-जहाँ से
असीर-ए-दाम-ए-फ़िराक़ कर मुझ को जिस ने मेरा मज़ा छुड़ाया

न दोस्ती का उसे मिले फल न कोई मरबूत होवे उस से
कि जिस ने कर दुश्मनी ख़ुदाया जो रब्त आपस में था छुड़ाया

उरूस-ए-गीती समझ के उस को ज़लील हरगिज़ न मुँह लगावे
इलाही अक़्द-ए-मोहब्बत उस से ये जिस ने मेरा बँधा छुड़ाया

छुटे गरेबान उस का गाहे न पंजा-ए-रंज से ख़ुदाया
कि दामन-ए-वस्ल हाथ अपने से जिस ने उस शोख़ का छुड़ाया

इलाही ज़िंदान-ए-ग़म से पावे न जीते-जी वो कभी रिहाई
कि जिस के बहकाए से अब उस ने दिल अपना हम से फँसा छुड़ाया

लहू जो मुश्ताक़ वस्ल का था छुटा न क़दमों से उस के हरगिज़
अगरचे धो धो के उस ने कितना ब-शक्ल-ए-रंग-ए-हिना छुड़ाया

कहे है 'जुरअत' यही ब-तकरार दर्द-ए-हिज्राँ से हाथ मल मल
इलाही छुट जाएँ उस की नब्ज़ें मिलाप जिस ने मिरा छुड़ाया