EN اردو
अक्स ज़ख़्मों का जबीं पर नहीं आने देता | शाही शायरी
aks zaKHmon ka jabin par nahin aane deta

ग़ज़ल

अक्स ज़ख़्मों का जबीं पर नहीं आने देता

ज़फ़र सहबाई

;

अक्स ज़ख़्मों का जबीं पर नहीं आने देता
मैं ख़राश अपने यक़ीं पर नहीं आने देता

इस लिए मैं ने ख़ता की थी कि दुनिया देखूँ
वर्ना वो मुझ को ज़मीं पर नहीं आने देता

उम्र भर सींचते रहने की सज़ा पाई है
पेड़ अब छाँव हमीं पर नहीं आने देता

झूट भी सच की तरह बोलना आता है उसे
कोई लुक्नत भी कहीं पर नहीं आने देता

अपने इस अहद का इंसाफ़ है ताक़त का ग़ुलाम
आँच भी कुर्सी-नशीं पर नहीं आने देता

चाहता हूँ कि उसे पूजना छोड़ूँ लेकिन
कुफ़्र जो ख़ूँ में है दीं पर नहीं आने देता