अहल-ए-जुनूँ थे फ़स्ल-ए-बहाराँ के सर गए
हम लोग ख़्वाहिशों की हरारत से मर गए
हिज्र ओ विसाल एक ही लम्हे की बात थी
वो पल गुज़र गया तो ज़माने गुज़र गए
ऐ तीरगी-ए-शहर-ए-तमन्ना बता भी दे
वो चाँद क्या हुए वो सितारे किधर गए
वहशत के इस नगर में वो क़ौस-ए-क़ुज़ह से लोग
जाने कहाँ से आए थे जाने किधर गए
ख़ुशबू असीर कर के उड़ाए फिरी हमें
फिर यूँ हुआ कि हम भी फ़ज़ा में बिखर गए
ग़ज़ल
अहल-ए-जुनूँ थे फ़स्ल-ए-बहाराँ के सर गए
अब्बास रिज़वी