अहल-ए-दिल मिलते नहीं अहल-ए-नज़र मिलते नहीं
ज़ुल्मत-ए-दौराँ में ख़ुर्शीद-ए-सहर मिलते नहीं
मंज़िलों की जुस्तुजू का तज़्किरा बे-सूद है
ढूँडने निकलो तो अब अपने ही घर मिलते नहीं
आदमी टुकड़ों की सूरत में हुआ है मुंतशिर
वहदत-ए-फ़िक्र-ओ-नज़र वाले बशर मिलते नहीं
रास्ते रौशन हैं आसार-ए-सफ़र मादूम हैं
बस्तियाँ मौजूद हैं दीवार-ओ-दर मिलते नहीं
ज़ौक़-ए-नज़्ज़ारा दिलों में दफ़्न हो कर रह गया
आँख वालों में भी अब अहल-ए-नज़र मिलते नहीं
बढ़ गए हैं इस क़दर क़ल्ब ओ नज़र के फ़ासले
साथ हो कर हम-सफ़र से हम-सफ़र मिलते नहीं
ज़ेहन की चटयल ज़मीं से आँच आती है 'ज़हीर'
अब यहाँ एहसास के रंगीं शजर मिलते नहीं
ग़ज़ल
अहल-ए-दिल मिलते नहीं अहल-ए-नज़र मिलते नहीं
ज़हीर काश्मीरी