EN اردو
अगर तक़दीर तेरी बाइस-ए-आज़ार हो जाए | शाही शायरी
agar taqdir teri bais-e-azar ho jae

ग़ज़ल

अगर तक़दीर तेरी बाइस-ए-आज़ार हो जाए

अर्श मलसियानी

;

अगर तक़दीर तेरी बाइस-ए-आज़ार हो जाए
तुझे लाज़िम है उस से बर-सर-ए-पैकार हो जाए

मिरी कश्ती है मैं हूँ और गिर्दाब-ए-मोहब्बत है
जो तू हो ना-ख़ुदा मेरा तो बेड़ा पार हो जाए

कमाल-ए-ज़ब्त-ए-ग़म से ये गवारा ही नहीं मुझ को
कि हर्फ़-ए-आरज़ू शर्मिंदा-ए-इज़हार हो जाए

तेरे ख़्वाब-ए-गिराँ पर ऐ दिल-ए-नादाँ तअज्जुब है
कि तू सोता रहे सारा जहाँ बेदार हो जाए

उन्हें क्यूँ कोसता है जो तुझे कहते हैं कम-हिम्मत
बुरा क्या है हक़ीक़त का अगर इज़हार हो जाए

तुम्हें ऐ अर्श क्यूँ है तीर-ए-ग़म से इतनी बे-ज़ारी
यही बेहतर है ये नावक जिगर के पार हो जाए