EN اردو
अगर नहीं है इजाज़त सवाल मत करना | शाही शायरी
agar nahin hai ijazat sawal mat karna

ग़ज़ल

अगर नहीं है इजाज़त सवाल मत करना

सबीहा सबा

;

अगर नहीं है इजाज़त सवाल मत करना
और अपने दिल में ज़ियादा मलाल मत करना

नहीं थी कोई ख़बर क्या है आस-पास मिरे
मैं अपनी सोच में गुम थी ख़याल मत करना

ख़ुशी से गुज़रे ये सब के लिए तो अच्छा है
ये ज़िंदगी है इसे भी वबाल मत करना

'सबा' जो आएगी मुश्किल वो हल भी कर लेंगे
ख़ुद अपने वास्ते जीना मुहाल मत करना