EN اردو
अदा में बाँकपन अंदाज़ में इक आन पैदा कर | शाही शायरी
ada mein bankpan andaz mein ek aan paida kar

ग़ज़ल

अदा में बाँकपन अंदाज़ में इक आन पैदा कर

अहसन मारहरवी

;

अदा में बाँकपन अंदाज़ में इक आन पैदा कर
तुझे माशूक़ बनना है तो पूरी शान पैदा कर

कहाँ का वस्ल कैसी आरज़ू ऐ दिल वो कहते हैं
न मैं हसरत करूँ पूरी न तू अरमान पैदा कर

हमारा इंतिख़ाब अच्छा नहीं ऐ दिल तो फिर तू ही
ख़याल-ए-यार से बेहतर कोई मेहमान पैदा कर

मुझे है रश्क उस को भी रक़ीब अपना समझता हूँ
न देखे जो तुझे ऐसा कोई दरबान पैदा कर

ख़याल-ए-ज़ब्त-ए-उल्फ़त है तो 'अहसन' फिर ख़तर कैसा
न धड़के दिल भी सीने में वो इत्मीनान पैदा कर