EN اردو
अबरू तो दिखा दीजिए शमशीर से पहले | शाही शायरी
abru to dikha dijiye shamshir se pahle

ग़ज़ल

अबरू तो दिखा दीजिए शमशीर से पहले

क़मर जलालवी

;

अबरू तो दिखा दीजिए शमशीर से पहले
तक़्सीर तो कुछ हो मिरी ताज़ीर से पहले

मालूम हुआ अब मिरी क़िस्मत में नहीं तुम
मिलना था मुझे कातिब-ए-तक़दीर से पहले

ऐ दस्त-ए-जुनूँ तोड़ न दरवाज़ा-ए-ज़िंदाँ
मैं पूछ तो लूँ पाँव की ज़ंजीर से पहले

अच्छा हुआ आख़िर मिरी क़िस्मत में सितम थे
तुम मिल गए मुझ को फ़लक-ए-पीर से पहले

बैठे रहो ऐसी भी मुसव्विर से हया क्या
काहे को खिंचे जाते हो तस्वीर से पहले

देखो तो 'क़मर' उन को बुला कर शब-ए-वादा
तक़दीर पे बरहम न हो तदबीर से पहले