अब्र है अब्र है शराब शराब
साक़िया साक़िया शिताब शिताब
नामा लिखता हूँ और कहे है शौक़
क़ासिदा क़ासिदा जवाब जवाब
यार बिन अपनी ज़िंदगी ऐ ख़िज़्र
मौत है मौत है अज़ाब अज़ाब
ये 'रज़ा' ने ग़ज़ल कही इस का
शाइराँ शाइराँ जवाब जवाब
ग़ज़ल
अब्र है अब्र है शराब शराब
रज़ा अज़ीमाबादी