अब्र बरसा है न जाने किस लिए
फूल महका है न जाने किस लिए
रह-रवान-ए-शौक़ रुख़्सत हो गए
चाँद निकला है न जाने किस लिए
जब तुम्हारी आरज़ू बाक़ी नहीं
दिल धड़कता है न जाने किस लिए
इस क़दर शिद्दत नहीं थी तंज़ में
घाव गहरा है न जाने किस लिए
क्या कहें कैफ़िय्यत-ए-'तनवीर' हम
शेर कहता है न जाने किस लिए
ग़ज़ल
अब्र बरसा है न जाने किस लिए
मोहम्मद तन्वीरुज़्ज़मां