EN اردو
अब वो महकी हुई सी रात नहीं | शाही शायरी
ab wo mahki hui si raat nahin

ग़ज़ल

अब वो महकी हुई सी रात नहीं

फ़ज़्ल अहमद करीम फ़ज़ली

;

अब वो महकी हुई सी रात नहीं
बात क्या है कि अब वो बात नहीं

फिर वही जागना है दिन की तरह
रात है और जैसे रात नहीं

बात अपनी तुम्हें न याद रही
ख़ैर जाने दो कोई बात नहीं

कुछ नहीं है तो याद है उन की
उन से तर्क-ए-तअल्लुक़ात नहीं

फिर भी दिल को बड़ी उमीदें हैं
गो ब-ज़ाहिर तवक़्क़ुआत नहीं

इश्क़ होता है ख़ुद-ब-ख़ुद पैदा
इश्क़ के कुछ लवाज़िमात नहीं

ऐसे 'फ़ज़ली' के शेर कम होंगे
जिन में कुछ दिल की वारदात नहीं