अब तक इलाज-ए-रंजिश-ए-बे-जा न कर सके
इक उम्र में भी हुस्न को अपना न कर सके
थी एक रस्म-ए-इश्क़ सो हम ने भी की अदा
दुनिया में कोई काम अनोखा न कर सके
कल रात दिल के साथ बुझे इस तरह चराग़
यादों के सिलसिले भी उजाला न कर सके
अब इस से क्या ग़रज़ है कि अंजाम क्या हुआ
ये तो नहीं कि तेरी तमन्ना न कर सके
ख़ुद इश्क़ ही को दे गए रुस्वाइयों के दाग़
वो राज़-ए-हुस्न हम जिन्हें इफ़शा न कर सके
ज़ौक़-ए-जुनूँ को रास नहीं तंग बस्तियाँ
सहरा न हो तो क्या कोई दीवाना कर सके
हर इम्तियाज़ उस के लिए हेच है 'सहर'
जो अपनी ज़िंदगी को तमाशा न कर सके
ग़ज़ल
अब तक इलाज-ए-रंजिश-ए-बे-जा न कर सके
अबु मोहम्मद सहर