अब क्या बताऊँ मैं तिरे मिलने से क्या मिला
इरफ़ान-ए-ग़म हुआ मुझे अपना पता मिला
जब दूर तक न कोई फ़क़ीर-आश्ना मिला
तेरा नियाज़-मंद तिरे दर से जा मिला
मंज़िल मिली मुराद मिली मुद्दआ मिला
सब कुछ मुझे मिला जो तिरा नक़्श-ए-पा मिला
ख़ुद-बीन-ओ-ख़ुद-शनास मिला ख़ुद-नुमा मिला
इंसाँ के भेस में मुझे अक्सर ख़ुदा मिला
सरगश्ता-ए-जमाल की हैरानियाँ न पूछ
हर ज़र्रे के हिजाब में इक आइना मिला
पाया तुझे हुदूद-ए-तअय्युन से मावरा
मंज़िल से कुछ निकल के तिरा रास्ता मिला
क्यूँ ये ख़ुदा के ढूँडने वाले हैं ना-मुराद
गुज़रा मैं जब हुदूद-ए-ख़ुदी से ख़ुदा मिला
ये एक ही तो ने'मत-ए-इंसाँ-नवाज़ थी
दिल मुझ को मिल गया तो ख़ुदाई को क्या मिला
या ज़ख़्म-ए-दिल को छील के सीने से फेंक दे
या ए'तिराफ़ कर कि निशान-ए-वफ़ा मिला
'सीमाब' को शगुफ़्ता न देखा तमाम उम्र
कम-बख़्त जब मिला हमें ग़म-आश्ना मिला
ग़ज़ल
अब क्या बताऊँ मैं तिरे मिलने से क्या मिला
सीमाब अकबराबादी