EN اردو
अब के सहरा में अजब बारिश की अर्ज़ानी हुई | शाही शायरी
ab ke sahra mein ajab barish ki arzani hui

ग़ज़ल

अब के सहरा में अजब बारिश की अर्ज़ानी हुई

इरफ़ान सिद्दीक़ी

;

अब के सहरा में अजब बारिश की अर्ज़ानी हुई
फ़स्ल-ए-इम्काँ को नुमू करने में आसानी हुई

प्यास ने आब-ए-रवाँ को कर दिया मौज-ए-सराब
ये तमाशा देख कर दरिया को हैरानी हुई

सर से सारे ख़्वान ख़ुशबू के बिखर कर रह गए
ख़ाक-ए-ख़ेमा तक हवा पहुँची तो दीवानी हुई

दूर तक उड़ने लगी गर्द-ए-सदा ज़ंजीर की
किस क़दर दीवार-ए-ज़िंदाँ को पशेमानी हुई

तुम ही सदियों से ये नहरें बंद करते आए हो
मुझ को लगती है तुम्हारी शक्ल पहचानी हुई