अब जो सोया तो ये करूँगा मैं
ख़्वाब के होंट चूम लूँगा मैं
बज़्म में सच भी मैं ने बोला है
ज़हर का जाम भी पियूँगा मैं
ऐ मुझे मौत देने वाले सुन
तू ही मर जाएगा जियूँगा मैं
ये मिरे दोस्त की निशानी है
चाक-ए-दामन भला सियूंगा मैं
मुझ पे बस मेरी हुक्मरानी है
यूँ जिया हूँ यूँही जियूँगा मैं
ग़ज़ल
अब जो सोया तो ये करूँगा मैं
मुस्लिम सलीम