EN اردو
अब इस से क्या तुम्हें था या उमीद-वार न था | शाही शायरी
ab is se kya tumhein tha ya umid-war na tha

ग़ज़ल

अब इस से क्या तुम्हें था या उमीद-वार न था

बेख़ुद देहलवी

;

अब इस से क्या तुम्हें था या उमीद-वार न था
तुम्हारे वस्ल का तुम से तो ख़्वास्त-गार न था

शराब पीते ही वो खुल गए वो खुल खेले
शब-ए-विसाल में कुछ लुत्फ़-ए-इंतिज़ार न था

न झपकी जब शब-ए-व'अदा पलक तो हम समझे
ये कोई और बला थी ये इंतिज़ार न था

वो तीर आप के तरकश में कौन सा निकला
जो बे-चले भी हमारे जिगर के पार न था

वो मर गया है तो क्या है हमें भी मरना है
ख़ुदा गवाह है 'बेख़ुद' वो शराब-ख़्वार न था