EN اردو
आवाज़ों के जंगल में सुनाई नहीं देता | शाही शायरी
aawazon ke jangal mein sunai nahin deta

ग़ज़ल

आवाज़ों के जंगल में सुनाई नहीं देता

मोहम्मद अली असर

;

आवाज़ों के जंगल में सुनाई नहीं देता
वो भीड़ है चेहरा भी सुझाई नहीं देता

आफ़ाक़ की वुसअ'त में बिखरने को हूँ बेचैन
क्यूँ जिस्म के ज़िंदाँ से रिहाई नहीं देता

वो हक़्क़-ए-रिफ़ाक़त की रिवायत का अमीं है
वो हक़ भी तो इक भाई को भाई नहीं देता

पड़ जाए अगर वक़्त तो इस दौर में कोई
पर्बत तो बड़ी बात है राई नहीं देता

बारिश में भी वो भीगता रहता है ख़ुशी से
आँधी में भी वो पेड़ दुहाई नहीं देता

बे माँगे भी दे देता है शाही जिसे चाहे
और माँगने वाले को गदाई नहीं देता

वो शख़्स जो रहता है 'असर' आँख में हर-दम
हैरत है कि ख़ुद मुझ को दिखाई नहीं देता