EN اردو
आशिक़ बिपत के मारे रोते हुए जिधर जाँ | शाही शायरी
aashiq bipat ke mare rote hue jidhar jaan

ग़ज़ल

आशिक़ बिपत के मारे रोते हुए जिधर जाँ

आबरू शाह मुबारक

;

आशिक़ बिपत के मारे रोते हुए जिधर जाँ
पानी सीं उस तरफ़ की राहें तमाम भर जाँ

मर कर तिरे लबाँ की सुर्ख़ी के तईं न पहुँचे
हर चंद सई कर कर याक़ूत-ओ-ल'अल-ओ-मर्जां

जंगल के बीच वहशत घर में जफ़ा ओ कुल्फ़त
ऐ दिल बता कि तेरे मारे हम अब किधर जाँ

इक अर्ज़ सब सीं छुप कर करनी है हम कूँ तुम सीं
राज़ी हो गर कहो तो ख़ल्वत में आ के कर जाँ