EN اردو
आरज़ू जिन की है उन की अंजुमन तक आ गए | शाही शायरी
aarzu jin ki hai unki anjuman tak aa gae

ग़ज़ल

आरज़ू जिन की है उन की अंजुमन तक आ गए

सुरूर बाराबंकवी

;

आरज़ू जिन की है उन की अंजुमन तक आ गए
निकहत-ए-गुल के सहारे हम चमन तक आ गए

बे-रुख़ी से आप जब बेगाना-पन तक आ गए
आज हम भी जुरअत-ए-जुर्म-ए-सुख़न तक आ गए

मय-कदा फिर भी ग़नीमत है जहाँ इस दौर में
एक ही मरकज़ पे शैख़-ओ-बरहमन तक आ गए

जल बुझे अहल-ए-जुनूँ लेकिन किसी को क्या ख़बर
कितने शो'ले ख़ुद उसी गुल-पैरहन तक आ गए

मो'तबर हो कर रही दीवानगी अपनी 'सुरूर'
जितने अंदाज़-ए-जुनूँ थे बाँकपन तक आ गए