EN اردو
आप उस के हैं यही उस को बता कर देखिए | शाही शायरी
aap uske hain yahi usko bata kar dekhiye

ग़ज़ल

आप उस के हैं यही उस को बता कर देखिए

नूर एन साहिर

;

आप उस के हैं यही उस को बता कर देखिए
वो यक़ीनन मान जाएगी मना कर देखिए

आप क्या जानें शराबों का नशा क्या होता है
एक दिन मेरी तरह से डगमगा कर देखिए

मेरी ये वीरान आँखें कह रही हैं दोस्तो
सारे सपने टूटते हैं आज़मा कर देखिए

मेरे घर में आप की बस आप की तस्वीरें हैं
आप को जब वक़्त हो तो घर में आ कर देखिए

सिर्फ़ इतनी देर की है ज़िंदगी ऐ दोस्तो
सिर्फ़ इतनी देर को चुटकी बजा कर देखिए

जाने कितने बे-क़ुसूरों को सज़ाएँ मिल रहीं
झूट लगता है तुम्हें तो जेल जा कर देखिए