EN اردو
आप से शरह-ए-आरज़ू तो करें | शाही शायरी
aap se sharh-e-arzu to karen

ग़ज़ल

आप से शरह-ए-आरज़ू तो करें

फ़ानी बदायुनी

;

आप से शरह-ए-आरज़ू तो करें
आप तकलीफ़-ए-गुफ़्तुगू तो करें

वो यहीं हैं जो वो कहीं भी नहीं
आइए दिल में जुस्तुजू तो करें

अहल-ए-दुनिया मुझे समझ लेंगे
दिल किसी दिन ज़रा लहू तो करें

रंग ओ बू क्या है ये तो समझा दो
सैर-ए-दुनिया-ए-रंग-ओ-बू तो करें

तुम से मिलने की आरज़ू ही सही
तुम से मिलने की आरज़ू तो करें

वो उधर रुख़ इधर है मय्यत का
लोग 'फ़ानी' को क़िबला-रू तो करें