EN اردو
आने अटक अटक के लगी साँस रात से | शाही शायरी
aane aTak aTak ke lagi sans raat se

ग़ज़ल

आने अटक अटक के लगी साँस रात से

इंशा अल्लाह ख़ान

;

आने अटक अटक के लगी साँस रात से
अब है उमीद सिर्फ़ ख़ुदा ही की ज़ात से

साक़ी हवा-ए-सर्द को तू सरसरी न जान
कैफ़िय्यत उस की पूछ नबात-ए-नबात से

अपना सनम वो क़हर है ऐ बरहमन कि गर
देखे मनात को तो गिरा देवे लात से

कल से तो इख़्तिलात में ताज़ा है इख़तिराअ'
रुकने लगी हैं आप मिरी बात बात से

पेश आइए ब-शफ़क़त-ओ-लुत्फ़ उस से शैख़ जी
बिंत-उल-अनब को जानिए अपने नबात से

हासिल किया जो हम ने क़दम-बोस-ए-पीर-ए-दैर
आई सदा-ए-इश्क़ दर-ए-सोमनात से

हैं वाजिब-उल-वजूद के अनवार इश्क़ में
उस की सिफ़ात-ए-ज़ात नहीं मुम्किनात से

अशआ'र-ए-तब्अ'-ज़ाद मिरी सुन के शोख़ वो
कहने लगा कि फ़ाएदा इस मोहमलात से

मुतलक़ मिला के आँख इधर देखते नहीं
आते नज़र हो आज भी कम इल्तिफ़ात से

'इंशा' ने आ लगा ही लिया तुम को बात में
ज़ालिम वो चूकता है कोई अपनी घात से