EN اردو
आज वो फूल बना हुस्न-ए-दिल-आरा देखा | शाही शायरी
aaj wo phul bana husn-e-dil-ara dekha

ग़ज़ल

आज वो फूल बना हुस्न-ए-दिल-आरा देखा

अमीन राहत चुग़ताई

;

आज वो फूल बना हुस्न-ए-दिल-आरा देखा
सच हुआ पिछले बरस जो भी कहा था देखा

ध्यान में लाए तसव्वुर में बसाया देखा
इतना ही अजनबी पाया उसे जितना देखा

किस वसीले से भला अर्ज़-ए-तमन्ना करते
हम ने जिस वक़्त भी देखा उसे तन्हा देखा

कब से एहसास पे इक बोझ लिए फिरते हैं
काश पूछो कि भरी बज़्म में क्या क्या देखा

शाह-राहों के घने पेड़ कटे हैं जब से
चौंक उठ्ठे हैं जहाँ अपना भी साया देखा

दफ़अ'तन आ गया फिर डूबते सूरज का ख़याल
शाम के वक़्त जो दरिया का किनारा देखा