आज फिर साक़ी-ए-गुलफ़ाम से बातें होंगी
मय-गुसारों की मय-ओ-जाम से बातें होंगी
फिर तिरे आरिज़-ओ-गेसू के नज़ारे होंगे
फिर नई सुब्ह नई शाम से बातें होंगी
हो चुकीं ऐश-ओ-मसर्रत से बहुत कुछ बातें
होंगी अब तो ग़म-ओ-आलाम से बातें होंगी
उम्र-भर खाएँगे हम वादा-ए-फ़र्दा का फ़रेब
उम्र-भर हसरत-ए-नाकाम से बातें होंगी
होगी ख़ल्वत में भी हाइल न ख़मोशी मुझ को
नक़्श-ए-दीवार-ओ--दर-ओ--बाम से बातें होंगी
गर्दिश-ए-जाम से लब होंगे मिरे महव-ए-कलाम
जब मिरी गर्दिश-ए-अय्याम से बातें होंगी
मुर्ग़-ए-दिल ज़ौक़-ए-असीरी पे है माइल 'उम्मीद'
किस की ज़ुल्फ़ों के हसीं दाम से बातें होंगी
ग़ज़ल
आज फिर साक़ी-ए-गुलफ़ाम से बातें होंगी
रघुनाथ सहाय