EN اردو
आज मैं ने अपना फिर सौदा किया | शाही शायरी
aaj maine apna phir sauda kiya

ग़ज़ल

आज मैं ने अपना फिर सौदा किया

जावेद अख़्तर

;

आज मैं ने अपना फिर सौदा किया
और फिर मैं दूर से देखा किया

ज़िंदगी-भर मेरे काम आए उसूल
एक इक कर के उन्हें बेचा किया

बंध गई थी दिल में कुछ उम्मीद सी
ख़ैर तुम ने जो किया अच्छा किया

कुछ कमी अपनी वफ़ाओं में भी थी
तुम से क्या कहते कि तुम ने क्या किया

क्या बताऊँ कौन था जिस ने मुझे
इस भरी दुनिया में है तन्हा किया