EN اردو
आज इस वक़्त वो जब याद आया | शाही शायरी
aaj is waqt wo jab yaad aaya

ग़ज़ल

आज इस वक़्त वो जब याद आया

तारिक़ राशीद दरवेश

;

आज इस वक़्त वो जब याद आया
''दिल के दुखने का सबब याद आया''

याद पड़ता ही नहीं है मुझ को
कब मैं भूला उसे कब याद आया

जिन की ता'बीर से आँखें नम हैं
फिर वही ख़्वाब-ए-तरब याद आया

आज ये रात कटेगी क्यूँकर
आज फिर वो बे-सबब याद आया