EN اردو
आइना कौन है कुछ पता तो चले | शाही शायरी
aaina kaun hai kuchh pata to chale

ग़ज़ल

आइना कौन है कुछ पता तो चले

चरण सिंह बशर

;

आइना कौन है कुछ पता तो चले
बे-ख़ता कौन है कुछ पता तो चले

किस तरफ़ से ये पत्थर इधर आए हैं
आश्ना कौन है कुछ पता तो चले

बेवफ़ाई का इल्ज़ाम हम पर सही
बेवफ़ा कौन है कुछ पता तो चले

सब के चेहरे हैं जैसे लुटा कारवाँ
रहनुमा कौन है कुछ पता तो चले