EN اردو
आग़ाज़-ए-आशिक़ी का अल्लाह रे ज़माना | शाही शायरी
aaghaz-e-ashiqi ka allah re zamana

ग़ज़ल

आग़ाज़-ए-आशिक़ी का अल्लाह रे ज़माना

अर्शी भोपाली

;

आग़ाज़-ए-आशिक़ी का अल्लाह रे ज़माना
हर बात बहकी बहकी हर गाम वालिहाना

वो सज्दा-हा-ए-पैहम वो उन का आस्ताना
ऐ काश लौट आए गुज़रा हुआ ज़माना

कौनैन की तवज्जोह उस बे-रुख़ी पे सदक़े
होंटों पे है तबस्सुम तेवर मुख़ालिफ़ाना

मुझ को न थी गवारा अपनी शिकस्त लेकिन
क्या कहिए उस नज़र का अंदाज़-ए-फ़ातेहाना

सौ बार देख कर भी यूँ मुज़्तरिब हैं नज़रें
जैसे गुज़र गया हो देखे हुए ज़माना

महसूस हो चली हैं तन्हाइयाँ उन्हें भी
रक्खे ख़ुदा सलामत पिंदार-ए-आशिक़ाना

क्या इख़्तियार अपना मजबूरियों पे दिल की
माना कि मशवरा है नासेह का मुख़्लिसाना

फिर चाँद और सितारे फैला रहे हैं ज़ुल्मत
एक तेरी याद से था रौशन सियाह-ख़ाना

रब्त-ए-निगाह-ओ-दिल को मुद्दत हुई है 'अर्शी'
उन का मिरा तआ'रुफ़ अब तक है ग़ाएबाना