EN اردو
आग है ख़ूब थोड़ा पानी है | शाही शायरी
aag hai KHub thoDa pani hai

ग़ज़ल

आग है ख़ूब थोड़ा पानी है

प्रखर मालवीय कान्हा

;

आग है ख़ूब थोड़ा पानी है
ये यहाँ रोज़ की कहानी है

ख़ुद से करना है क़त्ल ख़ुद को ही
और ख़ुद लाश भी उठानी है

पी गए रेत तिश्नगी में लोग
शोर उट्ठा था याँ पे पानी है

ये ही कहने में कट गए दो दिन
चार ही दिन की ज़िंदगानी है

सारे किरदार मर गए लेकिन
रौ में अब भी मिरी कहानी है