आए आने को हज़ारों ग़म हज़ारों ग़म गए
ग़म ज़ियादा से ज़ियादा आए कम से कम गए
दम दिलासे हौसले देते मसीहा दम गए
आए बे-हद ख़ुश मगर बा-दीदा-ए-पुर-नम गए
अब न आना तुम पए बीमार-पुर्सी दोस्तो
अब यही अल्फ़ाज़ काफ़ी हैं तुम आए हम गए
उड़ गए तो उड़ गए काफ़ूर की मानिंद हम
जम गए तो अंजुमन में सूरत-ए-यख़ जम गए
दर-ब-दर धूनी रमाने वाले रमते अब कहाँ
दर-ब-दर धूनी रमाने वाले रमते रम गए
यूरिश-ए-बर्क़-ओ-बला में कब मिरा दम-ख़म गया
जल गई रस्सी तो क्या क्या उस के पेच-ओ-ख़म गए
अब तो अपने आप में भी हज़रत-ए-आदम नहीं
अब तो अपने आप से भी हज़रत-ए-आदम गए
ग़ज़ल
आए आने को हज़ारों ग़म हज़ारों ग़म गए
पंडित अमर नाथ होशियार पुरी