EN اردو
बचपन शायरी | शाही शायरी

बचपन

23 शेर

हम तो बचपन में भी अकेले थे
सिर्फ़ दिल की गली में खेले थे

जावेद अख़्तर




इक खिलौना जोगी से खो गया था बचपन में
ढूँढता फिरा उस को वो नगर नगर तन्हा

जावेद अख़्तर




मैं बचपन में खिलौने तोड़ता था
मिरे अंजाम की वो इब्तिदा थी

जावेद अख़्तर




मेरे रोने का जिस में क़िस्सा है
उम्र का बेहतरीन हिस्सा है

जोश मलीहाबादी




मेरा बचपन भी साथ ले आया
गाँव से जब भी आ गया कोई

कैफ़ी आज़मी




जिस के लिए बच्चा रोया था और पोंछे थे आँसू बाबा ने
वो बच्चा अब भी ज़िंदा है वो महँगा खिलौना टूट गया

महशर बदायुनी




फ़रिश्ते आ कर उन के जिस्म पर ख़ुश्बू लगाते हैं
वो बच्चे रेल के डिब्बों में जो झाड़ू लगाते हैं

मुनव्वर राना