तिरे तसव्वुर की धूप ओढ़े खड़ा हूँ छत पर
मिरे लिए सर्दियों का मौसम ज़रा अलग है
साबिर
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
| 2 लाइन शायरी |
उस के शर से मैं सदा माँगता रहता हूँ पनाह
इसी दुनिया से मोहब्बत भी बला की है मुझे
साबिर
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
यहाँ पे हँसना रवा है रोना है बे-हयाई
सुक़ूत-ए-शहर-ए-जुनूँ का मातम ज़रा अलग है
साबिर
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
| 2 लाइन शायरी |
ये कारोबार-ए-मोहब्बत है तुम न समझोगे
हुआ है मुझ को बहुत फ़ाएदा ख़सारे में
साबिर
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ये क्या बद-मज़ाक़ी है गर्द झाड़ते क्यूँ हो
इस मकान-ए-ख़स्ता में यार हम भी रहते हैं
साबिर
टैग:
| 2 लाइन शायरी |