EN اردو
नज़ीर बाक़री शायरी | शाही शायरी

नज़ीर बाक़री शेर

12 शेर

साथ चलना है तो फिर छोड़ दे सारी दुनिया
चल न पाए तो मुझे लौट के घर जाने दे

नज़ीर बाक़री




ता उम्र फिर न होगी उजालों की आरज़ू
तू भी किसी चराग़ की लौ से लिपट के देख

नज़ीर बाक़री




ज़ख़्म कितने तिरी चाहत से मिले हैं मुझ को
सोचता हूँ कि कहूँ तुझ से मगर जाने दे

नज़ीर बाक़री